Narnaul Court Vacancy 2025: जिला कोर्ट नारनौल में आई प्रोसेस सर्वर के पद भर्ती, इस तारीख तक करे आवेदन

Narnaul Court Vacancy 2025 Process Server Application Form : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आ गई है. जिला कोर्ट नारनौल ने प्रोसेसर के पद पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किए गए Narnaul Court Process Server Vacancy 2025 नोटिफिकेशन के मुताबिक नारनौल न्यायालय में प्रोसेसर सर्वर के कुल चार पदों पर भर्ती की जा रही है. इस भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.

Narnaul Court Vacancy 2025 Notification

जिला न्यायालय नारनौल की भर्ती में आवेदन का तरीका ऑफलाइन रखा गया है यानी कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको दिए गए कोर्ट के पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से डाक से आवेदन फॉर्म भेजना होगा. Narnaul Court Vacancy 2025 से संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन शुरू होने की तिथि, आवेदन करने की अंतिम तिथि, आयु सीमा, आवेदन की फीस, आवेदन का तरिका, जरूरी दस्तावेज, पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता जैसी तमाम जानकारी नीचे दी जा रही है.

Narnaul Court Vacancy 2025
Narnaul Court Vacancy 2025
Organisation NameDistrict Court Narnaul
Advt. NumberRead Notification
Post NameProcess Server
Total Vacancy04
Age Limit18 – 42 Years
Notification Release DateJanuary 25, 2025
Application ModeOffline
Official NotificationClick Here
Application Starting DateJanuary 25, 2025
Application Closing DateFebruary 10, 2025
Job Whatsapp GroupClick Here
Official WebsiteClick Here
Job LocationNarnaul

Important Date Narnaul Court Vacancy 2025

जिला एवं सेशन जज नारनौल द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोसेसर सरवर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

Sr. No.Event NameDate
1.Application Form Start DateJanuary 25, 2025
2.Application Form Close DateFebruary 10, 2025
3.Interview DateFebruary 20 – March 1, 2025
4.Reporting Time10 AM
5.Interview Start Time12 PM
6.Interview VanueDistrict Court Naunaul
7.Result DateNotifiy Soon

Age Limit

  • नारनौल कोर्ट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष तय की गई है.
  • जिला कोर्ट नारनौल में निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की ज्यादा से ज्यादा आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • आयु सीमा में छूट प्राप्त श्रेणियां के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी.

Eligibility Criteria Narnaul Court Vacancy

Narnaul Court Vacancy 2025 में प्रोसेस सर्वर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हिंदी या पंजाबी के साथ दसवीं कक्षा पास होना आवश्यक है.

Application Form Fees

नारनौल जिला कोर्ट में निकली प्रोसेस सर्वर के पदों पर भर्ती में आवेदन फॉर्म की फीस सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त राखी गई है. किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

How to Submit Narnaul Court Vacancy 2025 Application Form

जिला कोर्ट नारनौल में आई भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स का पालन करें.

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी को Narnaul Court Vacancy 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना है.
  2. इसके बाद नोटिफिकेशन से आवेदन फार्म को डाउनलोड या प्रिंट आउट निकाल ले.
  3. अब आप अपनी उचित जानकारी और समझ के हिसाब से आवेदन पत्र को भर दे तथा मांगे गए जरूरी दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेड करके आवेदन फार्म के साथ लगा दे.
  4. अब आप अपने आवेदन फार्म को लिफाफे में बंद कर दे तथा लिफाफे के ऊपर Application for The Post of ………. जरूर लिखें.
  5. अब इस आवेदन पत्र को नीचे दिए गए नारनौल कोर्ट के पते पर डाक के माध्यम से भेज दे.

Postal Address: Office of The District and Sessions Judge , Judicial Court Complex, Narnaul – 123001

Selection Process

नारनौल कोर्ट में निकली भर्ती में आवेदन के बाद उम्मीदवार का चयन केवल और केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार से निवेदन किया जाता है कि वह एक बार आधिकारिक अधिसूचना पत्र जरूर पढ़ ले.

FAQs: Narnaul Court Vacancy

Qus 1. नारनौल में निकली प्रोसेसर सर्वर के पदों पर इंटरव्यू का समय क्या रखा गया है?

Ans. इंटरव्यू के दिन रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10:00 है तथा इंटरव्यू शुरू होने का समय दोपहर 12:00 है.

Qus 2. जिला कोर्ट नारनौल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?

Ans. अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास हो.

Qus 3. उम्मीदवार की आयु सीमा जिला कोर्ट नारनौल भर्ती के लिए क्या निर्धारित की गई है?

Ans. आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

Qus 4. नारनौल कोर्ट में निकली प्रोसेसर सर्वर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

Ans. नारनौल कोर्ट में निकली भर्ती में सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फार्म मुफ्त रखे गए है.

Qus 5. नारनौल कोर्ट भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. 10 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकते हैं.

Leave a Comment